हेल्प ब्लॉग
हेल्प ब्लॉग में आपका स्वागत है -यह एक स्वास्थ्य सूचना संसाधन है जो आपको हमेशा हेल्प पुस्तकालय के स्वास्थ्य संबंधित विषयों और गतिविधियों में अवगत रखेगा इ HELP पुस्तकालय, दुनिया के सबसे बड़े नि: शुल्क स्वास्थ्य शिक्षा पुस्तकालय है हमारा मकसद एक रोगी को सवस्थ रोगी बनाना हैं!

Saturday, June 12, 2010

दैनिक स्वास्थ्य टिप

अगर आपको रोज व्यायाम करने का वक्त नहीं मिल पा रहा है तो दैनिक कैलेंडर में सूचि बना ले और मन लगा के उसके पीछे लग जाएँ जैसे आप एक बिज़नस मीटिंग के लिए जा रहे हो|

Friday, June 11, 2010

दैनिक स्वास्थ्य टिप

रोज सुबह नए अच्छे ,विचारो के साथ जागे नए चुस्ती फुर्ती के साथ शायद ये आपका सबसे अच्छा दिन हो|

Tuesday, June 8, 2010

दैनिक स्वास्थ्य टिप

यदि आपको खर्राटे लेने की आदत है तो आप पीठ के बल मत सोइए अधिकांशलोग इस स्थिति में सोते वक्त ही ज्यादा खराटे लेते है|

Monday, June 7, 2010

दैनिक स्वास्थ्य टिप

किशमिश शरीर में खून की मात्रा को बढाती है और ये आयरन का बहुत ही सस्ता और अच्छा स्त्रोत है और इसके साथ ही ये हमारे चयाचापय क्रिया को भी सुधारने में मदद करते है

Saturday, June 5, 2010

दैनिक स्वास्थ्य टिप

कॉफी और चाय में कैफीन वास्तव में एक हैंगओवर को और भी बदतर बना सकते हैं|

Friday, June 4, 2010

दैनिक स्वास्थ्य टिप

.

हमेशा ये कोशिश करे की सफेदआलू और मीठे आलू को बारी बारी से खाने की कोशिश करे ताकि दोनों का पोषण और उनके गुण आपके शरीर को मिलते रहे सफेद आलू में पोटेशियम की मात्रा प्रचुर होती है जबकि मीठे आलू बीटा कैरोटीन और फाइबर से भरे हुए होते है|

Thursday, June 3, 2010

दैनिक स्वास्थ्य टिप

.



अगर आप तनाव या गुस्से में हैं

तो थोडा आराम करे और शांत रहे बाध्यकरी क्रोध आपके शारीर के लिए बहुत ही ज्यादा हानिकारक है|

Wednesday, June 2, 2010

दैनिक स्वास्थ्य टिप

.



सलाद स्वास्थ्य के हिसाब से तो बहुत ही उपयोगी होते है ... लेकिन. फैटी ड्रेसिंग में उन्हें डुबोए नहीं अन्यथा आप जिस उद्देश्य से खा रहेहै उसमे आप सफल नहीं हो पाएंगे|

Tuesday, June 1, 2010

दैनिक स्वास्थ्य टिप

बाल देखभाल उत्पाद जिनमे शराब की मात्रा होती है वो बालो की कुदरती नमी को धीरे धीरे कम कर देते है|

Monday, May 31, 2010

दैनिक स्वास्थ्य टिप


नमक वाले पानी में तैरने के बाद दुसरे पानी से शॉवर ले अपने बालों और त्वचा से रसायन के निशान को दूर करने के लिए|

Saturday, May 29, 2010

दैनिक स्वास्थ्य टिप

अनुसंधान से ये पता चला है कि कैल्शियम, जो हम हमेशा से जाना जाता है की यह हड्डियों के लिए अच्छा है, यह आपके अपने कोलेस्ट्रॉल स्तर कम करने में भी मदद कर सकता है.

Friday, May 28, 2010

दैनिक स्वास्थ्य टिप

घंटे से ज्यादा हाई हील्स पहनने से आपके गले और कमर में असहनीय दर्द हो सकता है

Wednesday, May 26, 2010

दैनिक स्वास्थ्य टिप

जब भी आप आपको तनाव होता है तो आप अपने कंधो को घुमाये इससे तनाव थोडा कम होता है|

Monday, May 24, 2010

दैनिक स्वास्थ्य टिप

खड़े रहते समय आप आप अपने शरीर के भार को दोनों पैरो पर एक सा होना चाहिए. अन्यथा कमर के कई घातक रोग हो सकते है|

Thursday, May 20, 2010

हेल्प पुस्तिका -नाक


दैनिक स्वास्थ्य टिप

अगर आप धुम्रपान करते है तो छोड़ने की कोशिश करे| अगर आप कोशिश नहीं करेंगे,तो ये आपके साथ साथआपके परिवार के लिए भी उतना ही हानिकारक है |

Wednesday, May 19, 2010

HELP TALKS-विजय जैन-Human Body And Vastu Shastra

यह वीडियो महोदय .विजय जैन द्वारा 7 मई '10 के दिन लिया गया है विषय: "Human Body And Vastu Shastra" महोदय . .विजय जैन se 56898 93244 पर संपर्क किया जा सकता है.












दैनिक स्वास्थ्य टिप

अगर आप रेजर के साथ ब्लेड का इस्तेमाल करते है, तो उन्हें नियमित रूप से बदलें. नए ब्लेड से अपने चेहरे में जलन पैदा होने की संभावना कम रहती है|

Tuesday, May 18, 2010

दैनिक स्वास्थ्य टिप

कोई भी फल खाली पेट या खाना खाने के करीब घंटे बाद खाएं फल पेट अगर आप का भरा हो तो फल न खाए|

Wednesday, May 12, 2010

दैनिक स्वास्थ्य टिप

४५ मिनट रोज तेज चलने से शरीर की रोक प्रतिकारक छमता बढ़ जाती है|

Wednesday, May 5, 2010

दैनिक स्वास्थ्य टिप

अगर व्यक्ति को जोर से लू लगी है तो उसके सर पर बर्फ की टोपी रखे और शरीर को बर्फ से सेंके|

Friday, April 30, 2010

दैनिक स्वास्थ्य टिप






image


अगर बच्चा कुपोषण का शिकार है तू उसे भरी मात्रा में पेय पदार्थ दे जैसे पुनर्जलीकरण घोल जैसे माँ का दुध या उबला हुआ पानी जिससे बच्चे केशरीर में पानी की आपूर्ति होती रहे|








Thursday, April 29, 2010

दैनिक स्वास्थ्य टिप






image


कान को साफ करने के लिए कभी भी नुकीली या धार वाली चीज प्रयुक्त करे|









Friday, April 23, 2010

दैनिक स्वास्थ्य टिप

कैंसर की आशंका होते ही,चिकित्सा सहायता ले| इसमें घरेलु इलाज काम नहीं करता|

Wednesday, April 21, 2010

दैनिक स्वास्थ्य टिप

यदि संभव हो तो रसोइघर के दरवाजे पर लोहे की जाली बीचा दीजिये ताकि मक्खिया ना अन्दर सके|

Tuesday, April 20, 2010

दैनिक स्वास्थ्य टिप

मिर्च खाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक ही नहीं ये शरीर की अनावश्यक चर्बी को भी कम करता है|

Monday, April 19, 2010

दैनिक स्वास्थ्य टिप

स्वच्छता और पर्याप्त आहार खाना बहुत सी आम और गंभीर बीमारियों से हमारा बचाव करता है|

Saturday, April 17, 2010

दैनिक स्वास्थ्य टिप

खांसी जुखाम में गंध सफेदा "उकोलिप्तीस" मुट्ठीभर पत्तो को दो गिलास पानी डालकर तब तक उबाले जब तक पानी सुखकर एक गिलास रह जाये|फिर इस पानी को छान कर उसमे चीनी मिला ले| इसे दिन में तीन बार लेते हुए पञ्च दिनों तक पिए||

Thursday, April 15, 2010

दैनिक स्वास्थ्य टिप



खांसी जुखाम में एक असरकारक पौधा है "गुमा"|यह एक पौधा है जिसके फूल घंटी के आकर के होते है|इस पौधे के पत्तो में चुटकी भर हल्दी डालकर पानी में उबाले|अगर इसकी निकलने वाली भाप को सुंघा जाये तो जकदन से छुटकारा मिलता है|

Wednesday, April 14, 2010

health tip









image



कभी कभी अलर्जी प्रघात या ततैया या मधुमक्खी के काटने या मूह द्वारा खायी जानेवाली दावा के कारन भी हो सकता है