हेल्प ब्लॉग
हेल्प ब्लॉग में आपका स्वागत है -यह एक स्वास्थ्य सूचना संसाधन है जो आपको हमेशा हेल्प पुस्तकालय के स्वास्थ्य संबंधित विषयों और गतिविधियों में अवगत रखेगा इ HELP पुस्तकालय, दुनिया के सबसे बड़े नि: शुल्क स्वास्थ्य शिक्षा पुस्तकालय है हमारा मकसद एक रोगी को सवस्थ रोगी बनाना हैं!

Saturday, October 18, 2008

बहुत तेज बुखार

यदी बहूत तेज बुखार को जल्दी ही कम न किया जाए तो वह बहूत खतरनाक हो सकता है. इस से दौरे (कन्वाल्सह्न्स) पड़ने लगते है. कई बार तो इसके कारेन स्थाई रूप से दीमाग की शांति (अद्रंग, मानसिक दिमापन, मिर्गी आधी हो सकती है!

जब बुखार बहूत तेज (४० डीग्री से ऊपर हो तो उसे तुंरत कम किया जाना चाहिए)

ठंडा पानी उसके ऊपर ढालें याः कपड़े को ठंडे पानी मै भिगोकर व्यक्ति के माथे, बाँहों, टांगों पर रखे. इन कपडों को ठंडा रखने के लिए पंखे से हवा कारेन और कपड़े बदलते रहें. जबतक बुखार ३८ डीग्री से नीचे न आए, तब तक यह कार्य करते रहें . इस कार्य के लीयेह बरफ का ठंडा पानी कभी इस्तःमाल ना क़रेह, कयोंकी इस से कम्कापी छुते सकती है और बुखार घटने की बजयेह और जादा बढ़ सकता है!

बुखार मै व्यक्ती की शक्ती कम हो जाती है. इस्लियः शक्ती को बनाइये रखने के लीए उसहे ठंडे
पानी मै थोरा सा नमक, चेनी, यहाँ गुर मिलकर दातेह रहे !

बुखार को कम करने के लीयेह दावा दें. परासितामोल प्रभाशाल्ली है!

सोर्स: जहाँ डाक्टर न हो!

No comments: